Sunday, 8 January 2012

masti ki kahani -2

वो किसी से मिला ..कोई जो उसकी सपनों की दुनिया में अक्सर आया जाया करता था ...जिससे वो पलभर खुशियाँ बाँट लेता था ..जिसने उसे प्यार का मतलब समझाया था ...खामोशियों में हसना सिखाया था..उसके अकेलेपन का साथी .....उसकी आँखों को विश्वास न हुआ वो करने लगा दुआ की वो कभी उसे छोड़ कर न जाय उसका दिल मुझ पर आ जाय ...अपने सपनों में खोते हुए वो मन ही मन मुस्कुराने लगा ...तब उसके फोन की घंटी बजी और उसका ये छोटा सा सपना फिर सपना बन गया ..वो आज भी उसीकी की खोज में लगा है जो उसके सपनों की रानी थी ...पर शायद वो कभी यह समझ ही नहीं पाया की जो उसकी जीवनसंगिनी है वाही उसके सपनों की रानी थी.....


यारों जिंदगी वास्तविकता का दूसरा नाम है....!!!!