Monday, 12 March 2012

PRAKRUTI

खुले आसमान के निचे
चारों ओर पहाड़ों से घीरे
बहती झील को देखते
नदी का पानी बहते
गाय भैंस घांस चरते
रिम झिम रिम झिम बारिश की बूंदें
झरने के गिरते पानी से उत्पन्न तुषार होते
कभी ढक जाता आकाश बादलों से
कांपते हैं लोग बारिश में भीगने से
थोड़ी-सी सूरज की किरणों से
दिख जाता है इन्द्रधनुष ये
पेड़ों पर छुपते पंछी ये
भय से चिंतित हो जाते
मनुष्य सभी बहार निकल आते
और इस प्रकृति का माझा लेते
अनेक रूप होते हैं सृष्टि के
उसमे से यहाँ भी एक है
सर्जक हमें इस से उदहारण देते
विषम परिस्थितियों का सामना करना सिखाते
हर क्षण हमारी हिम्मत बंधाते
एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देते
तिनके कभी पेड़ का रूप नहीं समझते
बदल कभी आसमान की ऊंचाई नहीं जानते
झरने गिरने के लिए कभी सहारा नहीं मांगते
नदी बेहेने के लिए कभी रास्ता नहीं देखती 
आज का इंसान इस प्रकृति की ओर एक बार भी नहीं देखता ...





No comments:

Post a Comment